साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय 'बीस्ट' के बाद फिलहाल वामशी पेडिपल्ली के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं।
'थलापति 66' फिल्म के मेकर्स ने बताया है कि 'थलपति 66' का पहला लुक 21 जून की शाम छह बजकर एक मिनट पर जारी किया जाएगा।
साथ ही विजय की फिल्म 'थलापति 66' फर्स्ट लुक के साथ इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया जाएगा।
तमिल सिनेमा में मोशल पोस्टर का ट्रेंड विजय ने ही शुरू किया था।
विजय की 'कथी' तमिल सिनेमा की पहली फिल्म थी, जिसका मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था।
विजय ने हाल ही में 'थलापति 66' के पहले लुक के लिए एक फोटोशूट पूरा किया है।
इस फिल्म में विजय का एक नया अंदाज देखने को मिलेगा।
'थलापति 66' एक फैमिली ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें रश्मिका मंदाना, प्रकाश राज, प्रभु, योगी बाबू, शाम, श्रीनाथ, खुशबू, संगीता और संयुक्ता षणमुगनाथन जैसे कलाकार शामिल हैं।