अगर आप ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, पेट्रोल भरवाते हैं, घूमने जाते हैं, रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं, मूवी टिकट बुक करते है तो IDFC first select credit card आपके लिए सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड हो सकता है।
IDFC select credit card को बिना किसी जॉइनिंग फीस, बिना एनुअल फीस के साथ लाइफ टाइम फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
IDFC select credit cardएक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जिसमें सबसे ज्यादा कैशबैक ऑफर और रीवार्ड प्वाइंट मिलता है।
Benefits of Select Credit Card
----------------------------
- कार्ड बनने के 90 दिनों के भीतर ₹15,000 या अधिक खर्च करने पर ₹500 का वेलकम वाउचर
- 90 दिनों के भीतर पहली EMI के लेनदेन पर 5% कैशबैक
- 48 दिनों तक बिना किसी इंटरेस्ट रेट के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।
IDFC FIRST Select Credit Card में पर्सनल एक्सीडेंट कवर (Maximum ₹ 500000) दिया जाता है।
Select credit card कौन कौन ले सकता है?
----------------------------
- क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा की होनी चाहिए।
- सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपका CIBIL Score भी अच्छा होना चाहिए।
- आपकी इंकम कम से कम ₹25,000 तक की होनी चाहिए।
क्रेडिट कार्ड लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
----------------------------
- Pan Card- Aadhar Card- Salary Slip- Form 16/IT Returns- Valid Bank Account- Aadhar Link Mobile No
IDFC FIRST Select Credit Card apply करने के लिए बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले अपने फोन या कंप्युटर पर गूगल क्रोम को ओपन करें और IDFC FIRST Bank Select Credit Card सर्च करें।
Step 2. अब Apply Now के बटन पर क्लिक करें।
Step 3. यहाँ पर अपना नाम (आधार के अनुसार), डेट ऑफ बर्थ और मोबाईल नंबर दर्ज करने के बाद "Get OTP" के बटन पर क्लिक करें।
Step 4. OTP वेरीफाई करने के बाद मांगी गई जानकारी जैसे: पैन कार्ड, एड्रेस, पिन कोड दर्ज करने के बाद Submit करें।
Step 5. इसके बाद अपने इंकम से जुड़ी जाकरी दर्ज करें जैसे: Occupation, Net income और Credit Card को चुने।
Step 6. जानकारी भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें, इसके बाद आपको क्रेडिट लिमिट मिल जाती है, फिर आप App के माध्यम से इस कार्ड को एक्टिवेट करके इस्तेमाल कर सकते हैं।