टर्किश एक्ट्रेस आयशा ऐयसिन तुरान (Ayca AysinTuran) सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस लुक के वजह से खूब चर्चा में रहती हैं। आयशा ऐयसिन तुरान टर्की की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं। इन्होंने अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है।
आयशा अब तक कई टर्किश ड्रामों में काम किया है, लेकिन साल 2018 में आई नेटफ्लिक्स की ओरिजनल सीरीज Hakan: Muhafız से इन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। नेटफ्लिक्स के इस सीरीज में इन्होंने Leyla का रोल किया था, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। एक्टिंग के अलावा Ayca AYsin Turan अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी मशहूर हैं। इनकी गहरी नीली आंखे लोगों को काफी पसंद आती हैं।
आयशा सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं, जहां ये अपनी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस फोटो और विडिओ शेयर करती हैं।

