Priya Prakash Varrier : बोल्ड फोटोशूट से एक बार फिर मचाया ‘तहलका’

विंक गर्ल के नाम से मशहूर प्रिया प्रकाश वारियर अपनी अदाओं को लेकर अक्सर लाइमलाइट लेती हैं। Priya Prakash Varrier सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खास कर इंस्टाग्राम पर काफी ऐक्टिव रहती हैं।

Priya अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए इंस्टाग्राम पर आए दिन कोई न कोई विडिओ और फोटो शेयर करती रहती हैं। ‘Oru Adaar Love’ फिल्म के एक सीन में आंख मारकर रातों-रात पूरी दुनिया में छा जाने वाली मशहूर ‘विंक गर्ल’ ने हाल ही में अपने बोल्ड फोटोशूट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।

प्रिया प्रकाश वारियर इस नए फोटोशूट में काफी बोल्ड दिख रही हैं। एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर डीप नेक वाला रेड टॉप और पोल्का-डॉटेड पैंट पहना हुआ है। इन तस्वीर में Priya Prakash किलर पोज देती हुए सिजलिंग लुक में दिख रही हैं।

Priya Prakash ‘Vishnu Priya’ में नजर आने वाली है जो कि एक कन्नड़ फिल्म है। ‘Vishnu Priya’ मूवी 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म रोमांटिक ड्रामा से भरपूर होने वाली है।

Leave a Comment